Friday, September 25, 2015

Democracy

Every year there are elections happening Somewhere in our country. Some of us Vote and Some don't. Voting is the tool given to us by our Constitution to elect people who will Serve us for a fixed tenure of time. These people are supposed to execute the works assigned to them or perform duties expected from them. They are supposed to enact in a manner that benefits the Last of the Last Row person in our Society. But is it happening? This platform is created to help people understand their Rights and help them in deciding how they should cast their vote. This is an Apolitical Platform not supporting any Ideology. The only ideology is to help the People in understanding that they are Real Decision makers. It's in their hand whom they want to give opportunity. There will be Members who are Actively involved in Politics and are holding offices of different Political Parties. But their involvement is to help understand the other side and Not promote any particular Party or Ideology.

#VotePlease

Thursday, September 10, 2015

मेरे अन्नदाता को एक दिल से अपील


यह पत्र लिखते हुए मेरा दिल खून के आंसू रो रहा है और मुझे पक्का यकीन है कि पड़ने के बाद आप मेरी पीड़ा और लाचारगी को महसूस कर पाएंगे | 
जब मैं इस दुनिया में आया तो मेरी मां ने मुझे जन्म दिया पर ज़िन्दगी मुझे आपने (किसान ने) दी | किसान मेरा अन्दाता ही नहीं ज़िन्दगीदाता भी है | आज जब मैं उसे आत्महत्या करते देखता हूँ तौ मुझे समझ नहीं आता कि यह क्या हो रहा है, जहाँ ऋण देने वाला अपनी ज़िन्दगी की बली दे रहा है और कृत्घन ऋणी अपने घर में चैन से सो रहा है? कहाँ का इन्साफ है यह ?
मेरा किसान इतना कमज़ोर नहीं कि कुछ तकलीफों की वजह से ज़िन्दगी से हार जाये | बात कुछ पैसो की नहीं | कुछ तो कारण है जिसे हम समझ नहीं पा रहे यां समझना नहीं चाहते |
इंसान को तकलीफे और मुश्किलें इतना नहीं मारती जितनी अपनों की बेरुखी | मेरे ज़िन्दगीदाता हम सब की बेरुखी आपको मार रही है | हम सब आपके कातिल हैं |
मैं महसूस कर सकता हूँ जब किसी एक लड़की के क़त्ल की कहानी हमारे समाज के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो बनिस्बत की हजारों किसानो की आत्महत्या के तो आप कैसा ठगा हुआ महसूस करते हैं | जब देश आपके बारे में सोचने के बजाये यह सोचता है कि किसी रईस उद्योगपति के ऋण को कैसे माफ़ किया जाये ताकि वो चुनाव लड़ने के लिए पैसे दे सके | मेरे अन्दाता मैं तौ आपसे माफ़ी भी नहीं मांग सकता |
मैं क्या करूँ जिससे मैं आपको जिंदा रख सकूं | आपको यह यकीन दिला सकूं कि आपके दर्द को मैं महसूस कर पा रहा हूँ ! मेरे अन्नदाता मैं आपका ऋणी हूँ | अपना ऋण कैसे चुकाऊ| कुछ पैसों की मदद करके मैं अपना यह क़र्ज़ नहीं उतार सकता | मेरा क़र्ज़ तो तब उतरेगा जब आप अपनी जान देने का सोचेंगे भी नहीं |
मेरा मस्तिष्क इस वक़्त खाली है | मुझे कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा | मैं आपको मरता नहीं देख सकता | मेरी नाकामी की सजा आप और आपका परिवार क्यूँ भुगतें |
अभी मेरे पास आपकी समस्या का कोई हल नहीं है | इस पत्र से आपसे बस एक ही गुजारिश करना चाहता हूँ कि हमें आप छे महीने का समय दीजिये | इन छे महीनो में हम देश के सब लोग जो आपके करजदार हैं मिल के एक रास्ता ढूंढेंगे कि आपका क़र्ज़ हम कैसे उतार सकते हैं | तब तक आप हमपे विश्वास करिए और कृपा करके हमारे कुकर्मों की सजा खुद को मत दीजिये |
यह पत्र लिखते मेरा दिल लहू के आंसू रो रहा है | हमें बस एक मौका दीजिये |

आपका कृत्घन ऋणी

मेरी मेरे सब बुद्धिजीवी लोगों से प्राथना है की इस पत्र को ज्यादा से ज्यादा किसानो तक पहुचाएं | इसके साथ ही इस बात पे भी विचार करें कि हम ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे हम अपने अन्नदाता को यह विश्वास दिला पायें कि हम उनके साथ हैं| उन्हें अपना जीवन ख़तम करने की ज़रुरत नहीं | अपने आस पास के गाँव की पंचायत से मिलकर ऐसे किसानो का पता लगाएँ जो आत्महत्या कर सकते है यां क़र्ज़ में डूबे हैं | उन्हें विश्वास दिलाये कि हम उनके साथ हैं | हर मुश्किल का हल पैसा नहीं होता , कभी कभी प्यार और हमदर्दी के दो शब्द भी ज़िन्दगी बचा देते हैं | आइए मिलकर इस समस्या का हल ढूंढें | सरकारें तो वोट ढूंढेंगी , हल नहीं | क्या हम अपने भाइयों को मरता छोड़ सकते हैं | आज जब खाना खाएं तो सोचें कि कहीं उसमे किसी किसान का खून तो नहीं है | 

Tuesday, September 8, 2015

Is Sensex Driving our National Policy?

Today PM met top industrialist, 2nd time in 2 months to discuss ways to revive Economy. Nothing objectionable about the meeting but the most Worrying thing about the meeting is that it is driven by fall in Sensex.
So, now our Economy and Policies will be driven by Sensex?
The enthusiasm shown by PM towards managing Sensex is not reflected towards actual problems people are facing. Let's check following facts:
  • Around 1500 farmers have committed suicide in 2015 in Maharashtra alone. that means on an average 10 suicides a day!!
  • Around 5 people die in Road Accidents only on Delhi roads daily!!
  • Country is facing worst drought situation!!
  • Assam is flooded and more than 18 lac people are affected there.
  • J&K has not returned to normalcy after more than a year of floods!!
In none of above cases we have seen PM calling the meeting of affected and concerned people and meeting them at least once, if not every month like industrialists.
Then why Sensex numbers are so important. Let's check the effect of Sensex on following:
  • How many people got jobs when Sensex jumped from 24000 to 30000!!
  • How many people came out of Poverty Line when Sensex touched 30000!!
  • How many farmers were saved from Suicide when Sensex touched 30000!!
  • How many Indians benefited out of 120+Crore when Sensex jumped to 30000!!
Friends Sensex is nothing but legalised Gambling. It's just a Dream which is sold to a Middle class man to fleece money from him.
But as an environment has been built where if Sensex rises, people think that all our dreams will be fulfilled soon. It's just a feel good factor. And our leaders are wasting their time to manage this Number.
I just wish, if we can create a Farmer Suicide Number just like Sensex, which is affected by each Suicide happening in India, on Real Time Basis; then may be our Great Leaders will have time to meet these dying farmers and try to improve the Suicide rate...
But alas, We Are Living In A Time Where Sensex Falling occupies more Space than thousands of Farmers committing Suicide.

## Comments are welcome
Keep following for more!!